कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ आंदोलन चला रहे पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीमैन) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी का विरोध किया कि इसके विरोध के पीछे विदेशी गैर सरकारी संगठनों का हाथ है.
पीमैन के संयोजक एसपी उदयकुमार ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने किसी दस्तावेजी सबूत के बिना आरोप लगाए हैं. हम उनकी इस टिप्पणी का विरोध करते हैं कि आंदोलन को दूसरे देशों से आर्थिक मदद मिल रही है.’ उन्होंने मांग की कि मनमोहन या तो अपने आरोपों के पक्ष में दस्तावेजी सबूत उपलब्ध कराएं या फिर अपनी टिप्पणी वापस लें. उदयकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री परियोजना के संबंध में लोगों के विरोध को नहीं समझते.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका स्थित कुछ गैर सरकारी संगठन कुडनकुलम में मुश्किल खड़ी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा था, ‘परमाणु उर्जा कार्यक्रम मुश्किलों में घिर गया है क्योंकि ये गैर सरकारी संगठन, अधिकतर मैं मानता हूं कि अमेरिका में स्थित हैं, हमारे देश के लिए उर्जा आपूर्ति वृद्धि की जरूरत की कद्र नहीं करते.’