अपने सहयोगियों द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोयला ब्लाकों के आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर निशाना साधे जाने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार रात प्रधानमंत्री को ‘अच्छा इंसान’ बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ अभी तक भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है.
हजारे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि मनमोहन सिंह एक अच्छे इंसान हैं. उनके खिलाफ अभी तक भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है लेकिन वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं लेकिन उन्हें रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा रहा है. एक व्यक्ति क्या कर सकता है.