प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोल में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ हुई एक बैठक में पाकिस्तान को पांच हजार मेगावाट बिजली मुहैया कराने की पेशकश की.
पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने अपने सूत्रों के हवाले से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में कहा कि सिंह ने यह पेशकश दक्षिण कोरियाई राजधानी सोल में गिलानी के साथ हुई एक मुलाकात के दौरान की.
खबर में कहा गया है कि इस बिजली से पाकिस्तान की ऊर्जा जरुरत तत्काल आधार पर पूरी हो सकती है तथा ‘बिजली की आपूर्ति पंजाब से बिना देरी के की जा सकती है.’ समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आर्थिक परेशानियों में गहरी रुचि दिखायी और गिलानी ने इस पेशकश के लिए सिंह को धन्यवाद दिया.
समाचार पत्र के अनुसार गिलानी ने सिंह से कहा कि ‘पाकिस्तान इस बारे में भारत को उचित माध्यम से जल्द ही जवाब देगा.’