प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.
आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट, महंगाई की उंची दर तथा निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ने के बीच अहलूवालिया तथा रंगराजन ने प्रधानमंत्री को अलग-अलग आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आज शाम को वित्त सचिव आर एस गुजराल, आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन तथा वित्तीय सेवा सचिव डीके मित्तल और मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु से भी आर्थिक स्थिति पर बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय का प्रभार ऐसे समय संभाला है जब देश की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 9 साल के निचले स्तर पर आ गई है और साथ ही रुपया भी लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है. प्रणव मुखर्जी के कल वित्त मंत्री पद से इस्तीफे के बाद सिंह ने वित्त मंत्रालय का प्रभार भी संभाल लिया है. मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: के उम्मीदवार हैं.