प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत तथा म्यांमार नए अवसर तलाशेंगे और व्यापार, निवेश तथा कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेंगे.
मनमोहन ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर म्यांमार की नई राजधानी नाय प्यी ताव रवाना होने से थोड़ी देर पहले एक बयान में उल्लेख किया कि भारत घनिष्ठ मित्र एवं पड़ोसी म्यांमार के साथ अपने संबंधों के महत्व को अत्यंत तरजीह देता है और हाल के वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई है और विस्तार हुआ है. प्रधानमंत्री यांगून में विपक्ष की नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू च्यी से भी मुलाकात करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी आगामी यात्रा पिछले साल अक्तूबर में म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन की अत्यतंत सफल भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा का अवसर प्रदान करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की दिसंबर 1987 की म्यांमार यात्रा के बाद मनमोहन इस देश का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.
उन्होंने कहा कि हम आगामी वर्षों में अपने सहयोग को और विकसित करने के लिए नए अवसरों पर विचार करेंगे और एक रूपरेखा तैयार करेंगे.
प्रधानमंत्री सोमवार को नाय प्यी ताव में सीन से वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान वह मजबूत व्यापार एवं निवेश संबंधों, सीमाई क्षेत्रों के विकास, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार और क्षमता निर्माण तथा मानव संसाधन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद करते हैं.
मनमोहन ने कहा कि लोगों से लोगों के बीच संपर्कों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त हम इन क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए कई समझौतों तथा सहमति पत्रों पर दस्तखत किए जाने की भी उम्मीद रखते हैं.
उन्होंने कहा कि म्यांमार में लोकतांत्रिक सरकार की ओर बदलाव तथा व्यापक एवं समावेशी मेलमिलाप प्रक्रिया की ओर म्यांमार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों’’ का भारत स्वागत करता है. मनमोहन ने म्यांमार के साथ लोकतांत्रिक अनुभव साझा करने की पेशकश की.
म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन ने एक साल से अधिक समय पहले कार्यभार संभाला था. उन्होंने 15 साल की नजरबंदी से सू च्यी को रिहा कर और उनकी पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ को इस साल अप्रैल में संसदीय चुनाव लड़ने की अनुमति देकर बहुत से आलोचकों को चौंका दिया था.