प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सोमवार सुबह 11.10 बजे ऊपरी असम के जोरहट स्थित रोवरिया हवाई अड्डे पहुंचे.
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कांग्रेस की प्रदेश समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता और राज्य के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष की अगवानी की.
ये सभी विशिष्ट व्यक्ति वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों में सवार होकर मजुली नदी द्वीप और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित ऊपरी असम के जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने हवाई अड्डे से प्रस्थान कर गए.
मनमोहन और सोनिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण करने वाले हैं. वे अपराह्न् लगभग एक बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री असम सरकार के कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.