ओड़िशा के मल्कानगिरी जिले में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शुक्रवार को एक कमांडिंग अफसर सहित बीएसएफ के चार अधिकारी शहीद हो गए.
बीएसएफ के दस्ते को यहां से 465 किलोमीटर दूर जिले के चित्रगोंडा पुलिस थाने के अंतर्गत जानबी क्षेत्र में अपराह्न करीब एक बजे निशाना बनाया गया. क्षेत्र के जंगल नक्सलियों के लिए पसंदीदा जगह हैं क्योंकि ये दो राज्यों आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मिलते हैं. शुरुआती खबरों के अनुसार अधिकारी जिला प्रशासन के साथ एक बैठक के बाद अपने वाहनों से लौट रहे थे.
शहीद अधिकारियों की पहचान कमांडेंट (107 बटालियन) जीआर खासवां, उनके सेकंड इन कमांड राजेश शरण, इंस्पेक्टर अशोक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एवं दस्ते के रेडियो ऑपरेटर जितेंद्र के रूप में हुई है. जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ, वहां बीएसएफ की एक कंपनी तैनात है. एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल सशस्त्र माओवादी एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए करते हैं.