scorecardresearch
 

मेरे इस्‍तीफे को लेकर टेप जारी करेंगे नक्‍सली: झिना हिकाका

माओवादियों द्वारा मुक्त किये जाने के तीन दिन बाद ओडिशा के विधायक झिना हिकाका ने कहा है कि माओवादी ताजा संदेश जारी कर सकते हैं, जिससे बतौर विधायक उनके संभावित इस्तीफे के बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नक्‍सलियों पर नकेल जरूरी
फाइल फोटो: नक्‍सलियों पर नकेल जरूरी

माओवादियों द्वारा मुक्त किये जाने के तीन दिन बाद ओडिशा के विधायक झिना हिकाका ने कहा है कि माओवादी ताजा संदेश जारी कर सकते हैं, जिससे बतौर विधायक उनके संभावित इस्तीफे के बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Advertisement

लक्ष्मीपुर के सत्तारूढ़ बीजद विधायक 37 वर्षीय हिकाका ने कहा, ‘शीघ्र ही माओवादियों द्वारा एक नया ऑडियो टेप जारी किया जा सकता है. इससे मेरे इस्तीफे के बारे में सारे संशय दूर हो जाएंगे. हर चीज स्पष्ट हो जाएगी.’

जनजातीय विधायक को इस शर्त पर कोरापुट जिले में नारायणपटना के बालीपेटा में 26 अप्रैल को मुक्त किया गया था कि वे 15 दिनों के अंदर राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. माओवादियों ने उन्हें 24 मार्च को जिले में अगवा कर लिया था.

बतौर विधायक इस्तीफा देने के सवाल को टाल रहे हिकाका ने कहा कि वह शीघ्र ही भुवनेश्वर जायेंगे और उनके भावी कदम के बारे में सभी को पता चल जाएगा.

हिकाका को मुक्त करने से पहले भाकपा (माओवादी) की आंध्र ओडिशा सीमा विशेष जोन समिति ने एक ऑडियो टेप में दावा किया था कि आदिवासी नेता ने उनकी प्रजा अदालत में लिखित रूप में कहा कि वह बतौर विधायक इस्तीफा दे देंगे और बीजद से नाता भी तोड़ लेंगे.

Advertisement

हिकाका ने कहा कि वह अपने भावी कदम के बारे में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement