scorecardresearch
 

मारिया शारापोवा के हेयरस्टाइल की हर जगह हो रही है चर्चा

रूसी महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है. कंधे तक लम्बे बाल रखने वाली शारापोवा ने अब अपने बाल कान तक कटा लिए हैं.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

रूसी महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है. कंधे तक लम्बे बाल रखने वाली शारापोवा ने अब अपने बाल कान तक कटा लिए हैं.

Advertisement

शारापोवा ने अपने नए हेयरस्टाइल की जानकारी फेसबुक पर एक फोटो के जरिए दी. इसे लेकर इंटरनेट पर उनके प्रशंसकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया जाहिर की है.

तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा ने फेसबुक पर लिखा, 'मैंने हेयरस्टाइल बदल लिया है. आप क्या सोचते हैं? क्या आपको यह पसंद है.'

कुछ प्रशंसकों ने इस नए हेयरस्टाइल को पसंद किया है लेकिन कुछ ने इसे नापसंद कर दिया. सिंगापुर के प्रशंसक कीथ चेर्न ने लिखा, 'मैं हैरान हूं. यह काफी छोटा है.'

इसी तरह रूसी प्रशंसक सेनिया माक्सीमेंको ने लिखा है, 'आप पूरी तरह बदल गई हैं. यह काफी रोचक है लेकिन मुझे आप लम्बे बालों में ही पसंद हैं.'

जापान की प्रशंसक कीता सुगिहारा ने लिखा है, 'नया हेयरस्टाइल आप पर काफी फबता है. यह आपके लिए काफी अच्छा है.'

Advertisement
Advertisement