बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मानते हैं कि भारत में शादी के मायने बदल गए हैं. उन्होंने अभिभावकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बच्चे अपने जीवनसाथी के बारे में स्वतंत्रतापूर्वक निर्णय ले सकें. आमिर ने एक एफएम रेडियो पर श्रोताओं से कहा, 'समाज में निरंतर बदलाव आ रहे हैं. शादी की अवधारणा में भी परिवर्तन आए हैं. शादी को अब साहचर्य के रूप में देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'यह हालांकि बहुत अच्छी अवधारणा है, लेकिन हमें अपने बच्चों को इस बात के लिए सशक्त बनाना चाहिए कि वे स्वयं सही निर्णय ले सकें और व्यापक सोच रख सकें.' उन्होंने कहा, 'शादी के साथ डर नहीं होना चाहिए. हमें अपने बच्चों को पर्याप्त समर्थन देना चाहिए और उन्हें खुशहाल जिंदगी जीने के बारे में सिखाना चाहिए.'
उन्होंने श्रोताओं से अपने टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के बारे में भी बातचीत की. 44 वर्षीय आमिर ने कहा कि इस शो ने उन्हें देश के लोगों के करीब ला दिया है.