scorecardresearch
 

स्विफ्ट, डिजायर का स्टाक नहीं, बुकिंग जारी रहेगी: मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि कि उसके दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों स्विफ्ट और डिजायर का स्टाक समाप्त हो गया है पर उसने इनकी बुकिंग बंद नहीं की है.

Advertisement
X

मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि कि उसके दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों स्विफ्ट और डिजायर का स्टाक समाप्त हो गया है पर उसने इनकी बुकिंग बंद नहीं की है. इन दो मॉडलों का उत्पादन कंपनी के मानेसर कारखाने में होता है, जिससे पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद बंद कर दिया गया है.

Advertisement

हालांकि, कंपनी ने इस बात से इनकार किया कि वह इन मॉडलों की बुकिंग बंद करने जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीक ने कहा, ‘हमारे पास कारखाने में स्विफ्ट और डिजायर का स्टाक नहीं है. इन मॉडलों की 10,000 कारें रास्ते में हैं और यही हमारा स्टाक है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी इन मॉडलों की बुकिंग बंद करेगी, पारीक ने कहा, ‘हमारी बुकिंग जारी है. हम इसे रोकेंगे नहीं. हमने डीलरों और ग्राहकों को स्थिति से अवगत करा दिया है.’ उन्होंने बताया, ‘हमने ग्राहकों से कहा है कि स्थिति यह है और इसके बावजूद यदि बुकिंग जारी रखना चाहते हैं, तो यह इन दो ब्रांडों की लोकप्रियता को दर्शाता है.’

पारीक ने उम्मीद जताई कि ग्राहकों का कंपनी के प्रति भरोसा बना रहेगा. ‘पिछले साल हड़ताल के दौरान भी हमने बुकिंग बंद नहीं की थी. हमारे प्रतिद्वंद्वी ग्राहकों को आकषिर्त करने के लिए छूट दे रहे हैं, लेकिन हमें बिना किसी स्कीम के ग्राहकों से अच्छा समर्थन मिल रहा है.’ उन्होंने बताया कि इस समय स्विफ्ट का बुकिंग आर्डर 55,000 इकाई का और डिजायर का 65,000 इकाई का है.

Advertisement
Advertisement