हिंसाग्रस्त मारुति सुजुकी ने अपने मानेसर संयंत्र में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की घोषणा कर दी, लेकिन संयंत्र को गुजरात ले जाने की संभावनाओं से पूरी तरह इनकार किया.
कंपनी ने कहा कि सुनामी की तरह आई हिंसा की लहर से वह पूरी तरह स्तब्ध हैं और इसे देखते हुये वह अगले साल से दिहाड़ी मजदूरों की भर्ती नहीं करेगी.
देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा कि कंपनी में अब तालाबंदी है. मेरे लिये कुछ और कार बनाने तथा कुछ और कमाई करने से ज्यादा मेरे साथी कर्मचारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
तालाबंदी कब तक जारी रहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मारुति बंद नहीं हुई है, यदि हम छह महीने इसमें लगाते हैं तो हम बहुत अकुशल होंगे, मुझे नहीं लगता कि हम इतने बेकार हैं. हम मानेसर में काम शुरु करेंगे.
मारुति सुजूकी इंडिया में तालाबंदी का यह फैसला कंपनी में बुधवार को हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद लिया गया. एक कर्मचारी को निलंबित किये जाने के बाद हुई इस घटना में कंपनी के महाप्रबंधक (एचआर) अवनीश कुमार देव जिंदा जला दिये गये और करीब 90 अधिकारी और सुपरवाइजर घायल हो गये.
बहरहाल, भार्गव ने स्पष्ट किया कि कंपनी का गुजरात स्थानांतरित होने का कोई इरादा नहीं है. मानेसर से जाने की कोई संभावना नहीं है. हम संयंत्र को मानेसर से नहीं ले जा रहे हैं. हम मानेसर से नहीं जा रहे हैं.
उधर, चंडीगढ़ में हरियाणा के उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा जल्द ही मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक व सीईओ शिंजो नकानिशी के साथ एक बैठक करेंगे और कंपनी की चिंताओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा मारुति सुजुकी के प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द मिलेंगे. इस बैठक में कंपनी की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी.'
बैठक के लिए कोई समय सीमा बताए बगैर उन्होंने कहा कि यह बैठक ‘जितनी जल्द हो सके, होगी.' हरियाणा सरकार ने मानेसर इकाई में तालाबंदी की घोषणा को उचित ठहराया.
राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री शिव चरण लाल शर्मा ने कहा, ‘अगर उन्होंने (मारुति) यह (तालाबंदी) घोषणा की है तो मानेसर इकाई में कर्मचारियों द्वारा किए गए काम के मद्देनजर यह उचित है.’
उन्होंने कहा, ‘एक कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी संयंत्र में कर्मचारियों की हिंसा के चलते मारा जाता है तो कंपनी रोजगार क्यों देगी.’ हरियाणा के उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में हिंसा राज्य की औद्योगिक शांति भंग करने की सुनियोजित योजना लगती है.
सुरजेवाला ने कहा ‘हमें कुछ संकेत मिले हैं. ऐसा लगता है कि यह घटना (मारुति सुजुकी की घटना) औद्योगिक शांति को भंग करने के लिये तैयार की गई सुनियोजित योजना लगती है.’