scorecardresearch
 

हिंसा की घटना के बाद मारुति का शेयर 9 प्रतिशत लुढ़का

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में बुधवार को श्रमिकों तथा प्रबंधन के बीच हिंसा की वजह से उत्पादन ठप होने से गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में जोरदार गिरावट आई.

Advertisement
X

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में बुधवार को श्रमिकों तथा प्रबंधन के बीच हिंसा की वजह से उत्पादन ठप होने से गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में जोरदार गिरावट आई.

Advertisement

एक दिन में ही मारुति का शेयर 9 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इस तरह कंपनी के बाजार पूंजीकरण में एक कारोबारी सत्र में 3,183 करोड़ रुपये की कमी आई.

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 8.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,117.35 रुपये पर आ गया. सिर्फ एक दिन में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,183 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 32,188 करोड़ रुपये पर आ गया. मानेसर कारखाने में हिंसा के बाद बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर एक समय 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 1,111.80 रुपये पर आ गया.

श्रमिकों और प्रबंधकीय कर्मचारियों के बीच हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य लोग घायल हो गए. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर एक समय कारोबार के दौरान 9.50 फीसदी के नुकसान के साथ 1,110 रुपये पर आ गया था.

Advertisement

16 मार्च को मारुति का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,428.20 रुपये पर पहुंच गया था. उसके बाद से कंपनी के शेयर में 28.18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हरियाणा के उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अभी तक हिंसा की घटना के सिलसिले में 100 श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement