सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मारुति मानेसर प्लांट बंद करने की तैयारी में है. शुक्रवार को हो रही टॉप मैनेजमेंट की मीटिंग में ये फैसला लिया जा सकता है.
इससे पहले मारुति के मानेसर प्लांट में कामगारों के प्रदर्शन और आग लगने की घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है.
अधिकारियों ने कहा कि आग की घटना में एक अधिकारी की जल कर मौत हो गई और 50 से अधिक कामगार घायल हो गए. हरियाणा के प्रधान सचिव पी.के. चौधरी ने कहा कि गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त इस टीम की अध्यक्षता करेंगे. चौधरी ने कहा कि इस मामले में 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आग की घटना में मारे गए अधिकारी की पहचान अश्विन कुमार देव के रूप में हुई. वह कंपनी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक थे. देव झारखंड के रांची के रहने वाले थे. गिरफ्तार कामगारों पर हत्या, हत्या का प्रयास तथा अन्य आरोप लगाए गए हैं.