scorecardresearch
 

एशियाई महिला मुक्केबाजी: भारत को 2 स्वर्ण सहित 8 पदक

भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और सरिता देवी ने रविवार को मंगोलिया के शहर उलानबतार में संपन्न छठी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement
X
मेरी कोम
मेरी कोम

भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और सरिता देवी ने रविवार को मंगोलिया के शहर उलानबतार में संपन्न छठी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement

भारत को दो स्वर्ण सहित कुल आठ पदक मिले. भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए. चीन ने सबसे अधिक पदक जीते और विजेता का ट्रॉफी हासिल किया. भारत दूसरे स्थान पर रहा.

मेरीकोम ने दो बार की विश्व चैंपियन और 2010 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की रेन चानचान को 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 14-8 से हराया.

पहले दौर की समाप्ति के बार मेरीकोम 2-1 से आगे थीं. दूसरे दौर की समाप्ति तक मेरीकोम ने अपनी बढ़त 7-3 कर ली और फिर तीसरे दौर की समाप्ति तक 11-6 की बढ़त हासिल कर चुकी थीं. चौथे और अंतिम दौर में मेरीकोम ने तीन अंक और हासिल किए जबकि चानचान दो ही अंक हासिल कर सकीं.

60 किलोग्राम वर्ग में 2006 में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली सरिता देवी ने बीते साल की एशियाई चैंपियन ताजिकिस्तान की चोरिएवा मावजुना को 16-9 से हराया. सेमीफाइनल में सरिता ने मौजूदा एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेत चीन की चेंग डोंग को 26-15 से हराया था.

Advertisement

पिंकी जांगरा ने 48 किलोग्राम में रजत जीता. वह मंगोलिया की बोलोरटुल तुमुरहोयाग से 22-24 के अंतर से हार गईं. 54 किलोग्राम में सोनिया लाठर ने चीन की केई लिया लू को जोरदार टक्कर दी लेकिन वह फाइनल मैच 8-12 से हार गईं.

Advertisement
Advertisement