scorecardresearch
 

मैरीकॉम ने विश्वकप के लिए कसी कमर

पांच विश्व खिताब जीतने वाली एमसी मैरीकॉम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दावेदारी पेश करेंगी जब वह चीन के किनहुआंगदाओ में भारत की आठ सदस्यीय महिला मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगी.

Advertisement
X
मैरीकॉम
मैरीकॉम

पांच विश्व खिताब जीतने वाली एमसी मैरीकॉम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दावेदारी पेश करेंगी जब वह चीन के किनहुआंगदाओ में भारत की आठ सदस्यीय महिला मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगी.

Advertisement

यह टूर्नामेंट लंदन खेलों में पदार्पण कर रही महिला मुक्केबाजी का पहला और एकमात्र क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है.

पटियाला के राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) में दो दिवसीय ट्रायल के बाद नौ से 20 मई तक होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला टीम का चयन किया गया.

भारत ने तीनों वजन वर्गों में अपने मुक्केबाज उतारे हैं जिसमें ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी का पदार्पण होगा. यह वजन वर्ग 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा है.

पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम कुछ दिन पहले एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद 51 किग्रा वर्ग में एक बार फिर चुनौती के लिए तैयार हैं.

साठ किग्रा वर्ग में एल सरिता देवी भारती चुनौती पेश करेंगी जो विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और चार बार एशियाई खिताब जीत चुकी हैं.

एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा रानी 75 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव पीके मुरलीधरन राजा ने कहा, ‘हमने मजबूत टीम चुनी है और उम्मीद करते हैं कि हमें विश्व चैंपियनशिप में अच्छे नतीजे मिलेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के सभी तीन वजन वर्ग में हमारी टीम में मजबूत दावेदार हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इन्हें विस्तृत ट्रायल के बाद चुना गया है और मुझे पूरा भरोसा है कि ये नतीजे देंगी.’

ओलंपिक के तीन वजन वर्ग के अलावा टीम में कोई बड़ा हैरान भरा नाम नहीं है. पूर्व विश्व चैंपियन जेनी आरएल (81 किग्रा) की हालांकि टीम में वापसी हुई है. केरल की इस मुक्केबाज को 2007 में डोप परीक्षण में विफल रहने पर दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

टीम इस प्रकार है: पिंकी जांगड़ा (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), सोनिया लाठेर (54 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), मीना रानी (64 किग्रा), नीतू चाहल (69 किग्रा), जेनी आरएल (81 किग्रा) और कविता चाहल (81 किग्रा से अधिक).

Advertisement
Advertisement