इंडोनेशिया में बुधवार को दूसरी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.2 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, दूसरी बार आए भूकम्प का केंद्र उत्तरी सुमात्रा में बांदा आचेह से 615 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 16.40 किलोमीटर की गहराई पर था.
इस भूकंप और उसके बाद महसूस हो रहे झटकों के कारण हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि झटका मानक समयानुसार 3 बजकर 13 मिनट पर महसूस किया गया.
इससे पहले 2.08 मिनट पर इंडोनेशिया समेत भारत के कई इलाके भूकंप से दहल गए हैं. भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप रहा, जहां इसकी तीव्रता 8.7 दर्ज की गई.
तेज भूकंप के बाद हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. भारत में पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.
इंडोनेशिया में भूकम्प के बाद दुनिया के करीब 28 देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि NDMA ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, इंडोनेशिया में बुधवार को उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी तट पर रिक्टर स्केल पर 8.9 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए.
भूकम्प के बाद इंडोनेशिया व कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिनमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, थाईलैंड, मालदीव, ब्रिटेन, मलेशिया, मॉरीशस, सेशल्स, पाकिस्तान, सोमालिया, ओमान, मैडागास्कर, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, यमन, बांग्लादेश, तंजानिया, मोजाम्बिक, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और सिंगापुर शामिल हैं.
हालांकि पहले भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और तटीय इलाकों में सुनामी की आशंका जताई जा रही थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार भूकम्प का केंद्र सुमात्रा द्वीप में 33 किलोमीटर की गहराई पर था.
भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए. कोलकाता में भूकंप के झटके दिन में 2 बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए. अलग-अलग जगहों पर भूकंप की अवधि 30 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक रही. कोलकाता में भूकंप के बाद कई इमारतों में दरारें देखी गईं.
बहरहाल, भूकंप से हुए नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.