पार्थिल पटेल और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत को गेंदबाजी में शुरूआती सफलता के बावजूद बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में संभावित जीत से महरूम होना पड़ा.
पार्थिव (95) और विराट कोहली (55) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जब 7.2 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बनाये थे तब बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका.
बीच में 32 ओवर में 224 रन और 20 ओवर में 164 रन के लक्ष्य के साथ मैच दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई लेकिन लगातार बारिश होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. ये दोनों ही लक्ष्य संभवत: भारत के पक्ष में थे. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे अब छह सितंबर को साउथम्पटन में खेला जाएगा.
मौजूदा दौरे पर अब तक जीत से महरूम रहे भारत को मैच शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पैर के अंगूठे की अपनी पुरानी चोट के उभरने के कारण मैच से बाहर हो गये. भारतीय पारी के 38वें ओवर में रोहित शर्मा की अंगुली में भी स्टुअर्ट ब्राड की गेंद लगने से फ्रेक्चर हो गया और वह अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही. कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (04) ने प्रवीण कुमार की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे.
प्रवीण ने अपने चौथे और पारी के सातवें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर (06) को भी पगबाधा आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 21 रन पर दो विकेट कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद बारिश आने लगी और मैच बीच में ही रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो सका. इस समय जोनाथन ट्राट 14 और इयान बेल दो रन बनाकर खेल रहे थे.
पार्थिव और रहाणे को शुरू में मूव होती गेंद के सामने दिक्कतें पेश आई. पार्थिव भाग्यशाली रहे जब सात रन के निजी स्कोर पर टिम ब्रेसनेन की गेंद पर बेन स्टोक्स ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवर में 43 रन जोड़े लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
पार्थिव पटेल और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां पांच मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे मैच में सात विकेट पर 274 रन बनाये.
पार्थिव ने 95 रन की पारी खेलने के अलावा कोहली (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 जबकि वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अजिंक्य रहाणे (40) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. सुरेश रैना (38) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (33) ने पांचवें विकेट के लिए नौ ओवर में 60 रन जोड़कर टीम का स्कोर 275 रन के करीब पहुंचाया.
मौजूदा दौरे पर अब तक जीत से महरूम रहे भारत को मैच शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पैर के अंगूठे की अपनी पुरानी चोट के उभरने के कारण मैच से बाहर हो गये.
पार्थिव और रहाणे को शुरू में मूव होती गेंद के सामने दिक्कतें पेश आई. पार्थिव भाग्यशाली रहे जब सात रन के निजी स्कोर पर टिम ब्रेसनेन की गेंद पर बेन स्टोक्स ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवर में 43 रन जोड़े लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
इंग्लैंड ने 11वें ओवर में गेंदबाजी पावर प्ले लिया तो भारतीय बल्लेबाजों ने इस पूरा फायदा उठाया और पांच ओवर में 35 रन जुटाये. रहाणे ने स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में दो चौके मारे जबकि पार्थिव ने अगले ओवर में जेम्स एंडरसन पर लगातार दो चौके जड़े.
रहाणे जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब ब्राड ने उन्हें समित पटेल के हाथों कैच करा दिया. ब्राड की गेंद को पुल करने की कोशिश में रहाणे हवा में लहरा गये और समित ने फाइन लेग पर कैच लपकने में कोई गलती नहीं थी. इस युवा बल्लेबाज ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे.
ब्राड के अगले ओवर में राहुल द्रविड़ (02) भी विवादास्पद तरीके से आउट हुए. मैदानी अंपायर बिली डाक्ट्रोव ने विकेट के पीछे कैच की अपील ठुकरा दी थी लेकिन इंग्लैंड के रैफरल मांगने पर टीवी अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर के हाथों कैच आउट दिया.
रीप्ले के दौरान हालांकि हाट स्पाट तकनीक में गेंद के बल्ले से छूने की पुष्टि नहीं हो रही थी. बाद में हालांकि स्निकोमीटर में लगा कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क हुआ है लेकिन यह तकनीक रैफरल प्रणाली का हिस्सा नहीं है.
पार्थिव ने इसके बाद कोहली के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया. पार्थिव ने डर्नबैक की गेंद पर चौका और फिर थर्ड मैन पर दो रन के साथ 66 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद ब्रेसनेन की गेंद पर लगातार दो पुल शाट खेलकर चार.चार रन बटोरे.
कोहली ने भी डर्नबैक और जोनाथन ट्राट के ओवर में चौके मारे. उन्होंने ब्राड की गेंद को भी थर्डमैन पर चार रन के लिए भेजा.
पार्थिव हालांकि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे थे तब एंडरसन की आफ साइड से काफी बाहर की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे. उन्होंने 107 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे. एकदिवसीय क्रिकेट में वह एंडरसन का 200वां शिकार बने.
रोहित शर्मा (0) भी अगले ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गये जब ब्राड की गेंद उनकी तर्जनी अंगुली में लगी और उन्हें चोटिल होने के कारण वापस लौटना पड़ा. कोहली ने इस बीच एंडरसन की गेंद पर एक रन के साथ 69 गेंद में 50 रन का आंकड़ा छुआ. उन्होंने समित पर भी चौका जड़ा लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर की अगली गेंद को वह विकेटों पर खेल गये. उन्होंने 73 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.
रैना और धोनी ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे. दोनों ने ब्राड पर चौके मारे जबकि रैना ने इसी तेज गेंदबाज की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. भारत ने 45वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया और रैना ने डर्नबैक पर भी छक्का जड़ा. टीम इंडिया ने पावरप्ले में 38 रन जोड़े जबकि इस दौरान रैना का विकेट गंवाया जो डर्नबैक की धीमी बाउंसर को पुल करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर एलिस्टेयर कुक को कैच दे बैठे. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे.
ब्रेसनेन ने पारी के अंतिम ओवर में धोनी और आर अश्विन (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया. भारत ने अंतिम 10 ओवर में 67 रन जोड़े जबकि तीन विकेट गंवाये.
टीमें इस प्रकार हैं:भारत:
महेंद्र सिंह धोनी ( कतान), अजिंक्या रहाणे, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, आर अश्विन, पार्थिव पटेल.इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, जाडे डर्नबाक, क्रेग कीसवेटर, इयोन मोर्गन, समित पटेल, बेन स्टोक्स, जोनाथन ट्राट.