scorecardresearch
 

घड़ियाली आंसू बहाकर नाटक कर रही है कांग्रेस: मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर राज्य में अपना ‘बचा-खुचा’ जनाधार बचाने के लिए जनता को गुमराह करने तथा घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर राज्य में अपना ‘बचा-खुचा’ जनाधार बचाने के लिए जनता को गुमराह करने तथा घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया.

मायावती ने बरेली तथा बदायूं में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस राज्य में अपना ‘बचा-खुचा’ जनाधार बचाने के लिये जनता को गुमराह कर रही है और बटला हाउस मुठभेड़ मामले पर ‘घडियाली आंसू’ बहाकर तरह-तरह की ‘नाटकबाजी’ करने से बाज नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा कि सभी विरोधी पार्टियां किस्म-किस्म के घोषणा पत्रों के जरिये जनता को प्रलोभन देकर गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं, जबकि बसपा घोषणापत्र में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करती है और बाकी सभी पार्टियां सिर्फ दिखावा कर रही हैं.

मायावती ने मतदाताओं को होशियार करते हुए कहा कि आप विरोधी दलों के झांसे में नहीं आएं. आपकी लापरवाही और नासमझी प्रदेश में ऐसी सरकार बनवा देगी, जिससे आप का जीना मुश्किल हो जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गुण्डों और माफिया तत्‍वों का राज कायम हो जायेगा और अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो युवा उत्तर प्रदेश से पलायन करने लगेंगे. मायावती ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आ गयी तो सांप्रदायिक ताकतें इतनी हावी हो जाएंगी कि लोग घर से नहीं निकल सकेंगे.

Advertisement
Advertisement