scorecardresearch
 

गजल गायक मेहदी हसन नहीं रहे

गीत व गजल पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहद दुखदायी खबर है. भारत में जन्मे पाकिस्तानी गजल गायक मेहदी हसन का निधन हो गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: मेहदी हसन
फाइल फोटो: मेहदी हसन

गीत व गजल पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहद दुखदायी खबर है. भारत में जन्मे पाकिस्तानी गजल गायक मेहदी हसन का निधन हो गया है.

Advertisement

मेहदी हसन लंबे समय से बीमार थे. कराची के अस्‍पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, वे गले के कैंसर की समस्‍या से जूझ रहे थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें कराची के एक निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.
जियो टीवी के मुताबिक हसन के बेटे आरिफ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया, 'मेरे पिता बीते 12 साल से बीमार थे लेकिन इस साल उनकी हालत और बिगड़ गई थी.'

मेहदी हसन का जन्म 18 जुलाई, 1927 को हुआ था. राजस्थान के लूना गांव में जन्मे मेहदी हसन का परिवार पहले से ही संगीत से जुड़ा हुआ था.

मेहदी हसन ने संगीत की तालीम अपने पिता उस्ताद आजिम खान और चाचा उस्ताद इस्माइल खान के देखरेख में ली थी.

Advertisement

मेहदी हसन साहब ने छोटी-सी उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. जब वे 20 साल के थे, तो भारत-पाकिस्‍तान विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. पाकिस्‍तान के कराची में ही मेहंदी हसन ने अंतिम सांस ली.

बहरहाल, मेहदी हसन के निधन के बाद कला जगत व आम लोगों के बीच उदासी पसर गई है.

Advertisement
Advertisement