शहरी विकास मंत्रालय के परिसंपत्ति विभाग ने कृष्णा मेनन मार्ग पर छह नंबर के बंगले को 1986 से कब्जाए रखने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 1.98 करोड़ रूपये का बकाया किराये का बिल भेजा है. उन्होंने 1986 में अपने पिता जगजीवन राम के निधन के बाद भी इस बंगले को खाली नहीं किया है.
एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि परिसंपत्ति विभाग को दस लोगों की एक सूची सौंपी गयी है जिनमें स्वर्गीय इंद्राणी देवी के पारिवारिक सदस्य और मीरा कुमार शामिल हैं. इस सूची में उन बंगलों की बकाया किराया राशि भी शामिल है जिन्हें इन लोगों ने खाली नहीं किया है.
सूची से पता चलता है कि मीरा कुमार पर 1,98,22,723 करोड़ रूपये किराया राशि बकाया है और इसके लिए एक बिल भी भेजा गया है. विभाग ने आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल द्वारा मांगी गयी जानकारी के जवाब में इसका खुलासा किया है. आरटीआई में पूछा गया था कि पद छोड़ने के बाद भी सरकारी परिसरों पर कब्जा जमाए रखने वाले लोगों के खिलाफ कितनी किराया राशि लंबित है.
संपर्क करने पर लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने कहा, ‘स्वर्गीय इंद्राणी देवी के परिवार के सदस्यों ने 30 नवंबर 2002 को नयी दिल्ली के छह कृष्णा मेनन मार्ग बंगले को खाली कर दिया था और इसकी सूचना केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद, परिसंपत्ति निदेशक तथा अन्य संबंधित प्रशासन को दे दी गयी थी.