scorecardresearch
 

'भारत-पाकिस्‍तान को सभी विवाद वार्ता से सुलझाने चाहिए'

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के सांसदों का मानना है कि दोनों देशों के बीच सारी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है. दोनों देशों के सांसदों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के सांसदों का मानना है कि दोनों देशों के बीच सारी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है. दोनों देशों के सांसदों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Advertisement

भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल की ओर से गुरुवार शाम आयोजित भोज के वक्‍त संबोधित में लोकसभा अध्यक्ष ने यह टिप्पणियां की.

मीरा कुमार ने उर्दू में दिए गए अपने भाषण में कहा, ‘हम वार्ता के जरिए सभी विवादों को हल करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सांसद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement