दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टेशनों पर अपनी गाड़ियों की पार्किंग करने वालों को अब आठ सितम्बर से अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा.
कार की पार्किंग के लिए पहले जहां 500 रुपये प्रतिमाह चुकाना पड़ता था वहीं अब इसके लिए लोगों को 625 रुपये देने होंगे. मोटरसाइकिल तथा स्कूटरों की पार्किं ग के लिए 250 रुपये के बजाए अब प्रतिमाह 300 रुपये अदा करने पड़ेंगे. साइकिल रिक्शा के लिए 20 रुपये की जगह 30 रुपये देने पड़ेंगे.
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली और नई दिल्ली नगर निगमों द्वारा वसूल किए जाने वाले शुल्क से मेट्रो स्टेशनों का पार्किंग शुल्क काफी कम है.’
इसके आलावा डीएमआरसी ने गुरुवार से कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एक मासिक पास जारी करने का निर्णय किया है.
अधिकारी ने कहा, ‘यह मासिक पास स्मार्ट कार्ड के साथ रोजना सफर करने वाले यात्रियों को जारी किए जाएंगे. आठ सितम्बर को यह पास केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने अगस्त महीने में कम से कम 20 दिनों तक स्मार्ट कार्ड से यात्रा की हो.’
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र और स्मार्ट कार्ड के प्रतियों के साथ एक अनुरोध पत्र मेट्रो के 18 स्टेशनों में से किसी एक स्टेशन पर देना होगा.
दिलशाद गार्डन, झिलमिल, शहादरा, सीलमपुर, तीस हजारी, पुलबंगश, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, इंद्र लोक, कन्हैया नगर, रोहिणी पश्चिम, रिठाला, जीटीबी नगर, पटेल चौक, आरके आश्रम, मोती नगर, जनकपुरी पूर्व और उत्तम नगर पूर्व पर पार्किं ग पास के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
दिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियां रोजाना 2,400 बार फेरे लगाकर करीब 69,000 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं. मेट्रो की रेलगाड़ियों से रोजाना करीब 17 लाख यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं.