ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी मॉडल महिला मित्र काइली बोल्डी से मंगलवार को गुप्त समारोह में विवाह कर लिया.
क्लार्क ने ट्विटर पर अपनी शादी की फोटो डालते हुए लिखा, ‘दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान. काइली बोल्डी से अपने परिवारों के समक्ष विवाह किया. इससे ज्यादा बड़ी खुशी नहीं हो सकती.’
क्लार्क के ट्विटर के बाद तुरंत उनकी नयी पत्नी बोल्डी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला. क्लार्क से 15 मई को शादी की. मेरी जिंदगी का सबसे महान दिन. आपकी (क्लार्क) पत्नी बन कर गर्व महसूस कर रही हूं.’
गौरतलब है कि क्लार्क की इससे पहले एक मॉडल लारा बिंगल के साथ बेहद करीबी दोस्ती थी.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान मार्च 2010 में क्लार्क ‘व्यक्तिगत कारण’ बताते हुए सिडनी लौट आये थे और बाद में उन्होंने पुष्टि कर दी कि उनकी बिंगल के साथ सगाई टूट गयी है.