पॉप गायक माइकल जैक्सन के अंगरक्षक रहे एक व्यक्ति ने कहा है कि उसने जैक्सन को बचाने का व्यग्रता से प्रयास कर रहे डाक्टर को दवाओं की शीशियों को छिपाकर बैग में रखते हुए देखा था. डाक्टर जैक्सन की मौत का आरोपी है.
अभियोजकों के अनुसार, अल्बटरे अल्वारेज बेडरूम में पहुंचने वाला पहला सुरक्षा कर्मी था जहां डाक्टर मुरे ने 25 जून, 2009 को जैक्सन को कथित तौर पर प्रोपोफोल की अधिक डोज दे दी थी.
34 वर्षीय अंगरक्षक ने कहा कि वह यह देख कर हतप्रभ रह गया कि जैक्सन बिस्तर पर पड़े थे और उनकी आंखे और मुंह खुले थे.
उसने कहा कि मुरे ने जो शीशियां खाली कर दी थीं उन्हें उसने उसे बैग में डालने का आदेश दिया था.