scorecardresearch
 

आलीशान घर में अभी भी घूमती है माइकल जैक्सन की आत्मा

पॉप सम्राट कहे जाने वाले माइकल जैक्सन की मौत के तीन साल बीतने के बाद भी उनकी आत्मा उनके लास ऐंजिलिस स्थित आलीशान घर में घूमती है. इसी घर में उनकी मौत हुई थी.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन

Advertisement

पॉप सम्राट कहे जाने वाले माइकल जैक्सन की मौत के तीन साल बीतने के बाद भी उनकी आत्मा उनके लास ऐंजिलिस स्थित आलीशान घर में घूमती है. इसी घर में उनकी मौत हुई थी.

पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने लास ऐंजिलिस के पुराने घर के आसपास उनके ‘थ्रिलर’ वीडियो की तरह उनकी आत्मा को घूमते देखा है. रात में पड़ोसियों को घर से माइकल जैक्सन का संगीत और गीत भी सुनाई पड़ता है. डेली स्टार ने यह खबर दी है.

बेवर्ली हिल्स में जैक्सन के एक पड़ोसी ने कहा कि हर कोई सोचता है कि माइकल जैक्सन का भूत घर के आसपास घूमता है. जब माइकल जिंदा थे तो वह नियमित रूप से परदों में से देखते रहते थे कि आसपास कौन है.

उन्होंने कहा कि लोगों ने घर से उनका संगीत और गीत भी सुने हैं, यह बेहद अजीब है. दुनिया जानती है कि माइकल जैक्सन जिंदगी के बाद की चीजों को लेकर जुनूनी थे और थ्रीलर के उनके गीत यह बताते भी हैं. वह आत्माओं में यकीन करते थे और अब खुद उनकी आत्मा लौट आयी है. जैक्सन इस महल में अपने बच्चों प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट के साथ रहते थे.

Advertisement

50 साल की उम्र में 25 जून 2009 को प्रोपोफोल दवा की अधिक खुराक लेने के कारण उनकी मौत हो गयी थी. उनके डाक्टर कोनराड मुरे को उनकी हत्या का जिम्मेदार मानते हुए उन्हें पिछले साल नवंबर में चार साल जेल की सजा सुनायी गयी थी.

Advertisement
Advertisement