scorecardresearch
 

मंत्री ने मां की खातिर छोड़ी सिगरेट

केरल के श्रम मंत्री शिबु बेबी जॉन ने अपनी मां के 80वें जन्मदिन पर धूम्रपान छोड़ने का फैसला किया है. अपने स्कूली दिनों से धूम्रपान कर रहे जॉन का कहना है कि प्रति दिन 30 सिगरेट पीने वाले उनके जैसे व्यक्ति के लिए इसे छोड़ना काफी कठिन काम है लेकिन मैं इस रविवार को 80 साल की होने जा रही अपनी मां को यह खुशी तोहफे के तौर पर देना चाहता हूं.

Advertisement
X
शिबु बेबी जॉन
शिबु बेबी जॉन

केरल के श्रम मंत्री शिबु बेबी जॉन ने अपनी मां के 80वें जन्मदिन पर धूम्रपान छोड़ने का फैसला किया है. अपने स्कूली दिनों से धूम्रपान कर रहे जॉन का कहना है कि प्रति दिन 30 सिगरेट पीने वाले उनके जैसे व्यक्ति के लिए इसे छोड़ना काफी कठिन काम है लेकिन मैं इस रविवार को 80 साल की होने जा रही अपनी मां को यह खुशी तोहफे के तौर पर देना चाहता हूं.

Advertisement

49 साल के जॉन दूसरी बार विधायक बने हैं और मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने सिगरेट छोड़ने का प्रयास किया था लेकिन असफल रहे. छावड़ा विधानसभा से चुने गये जॉन का दावा है कि इस बार उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी. वह वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ बेबी जॉन के पुत्र हैं जिनका 2008 में निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement