scorecardresearch
 

इंग्लैंड दौरे के लिए मिशेल जॉनसन की वापसी

तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और पैट्रिक कुमिंस इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
मिशेल जॉनसन
मिशेल जॉनसन

तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और पैट्रिक कुमिंस इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं.

Advertisement

जॉनसन लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 30 साल के जॉनसन ने बीते साल के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेला है जबकि कुमिंस ने एड़ी की चोट से उभरते हुए पांच महीने के बाद टीम में वापसी की है. जॉनसन पैर की चोट के कारण टीम से बाहर रहे.

ऑस्ट्रेलिया 2015 विश्व कप और इस साल के ट्वेंटी-20 विश्व कप को देखते हुए अपनी टीम में बड़ी तेजी से रोटेशन प्रणाली आजमा रहा है. ऐसे में जानसन को ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए मैथ्यू वेड के रूप में सिर्फ एक विशेषज्ञ विकेटकीपर को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को आयरलैंड के साथ एक, काउंटी क्लबों के साथ दो और इंग्लिश टीम के साथ पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं.

Advertisement

लेग स्पिन ऑलराउंडर स्टीवन स्मिथ भी इस टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं. इसमें जेवियर डोर्थी के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल किया गया है. टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में होगी.

Advertisement
Advertisement