बीजेपी के असंतुष्ट नेता केशुभाई पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री की सद्भावना यात्रा पर सवाल उठाते हुए रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी का झूठ बोलने पर एकाधिकार है.
टोटल सिस्टम चेंज फोरम की गुजराई इकाई की ओर से बुलाई गई रैली को संबोधित करते हुए केशुभाई पटेल ने कहा, 'एक व्यक्ति की लोगों से झूठ बोलने और भ्रमित करने पर एकाधिकार है और आप उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानते हैं.' उन्होंने कहा, 'मोदी ने आपसे कहा कि वह नर्मदा का पानी लाए, लेकिन यह झूठ है. उन्होंने लोगों को आवास मुहैया कराने का दावा किया जैसे पिछले 45 वर्षों में किसी सरकार ने एक भी मकान बनाया ही नहीं हो.'
सद्भावना मिशन को नाटक करार देते हुए केशुभाई ने कहा कि मोदी का नया सद्भावना आम लोगों के लिए नहीं है अन्यथा यह शब्द 2002 में भी लोगों के कानों में गया होता. उन्होंने कहा कि सुशासन, प्रेम और निर्भयता पर आधारित है लेकिन दुर्भाग्य से गुजरात में लोग इसकी कमी महसूस कर रहे हैं.