scorecardresearch
 

गुवाहाटी उत्पीड़न मामला: गोगोई ने पुलिस के लिए समयसीमा तय की

गुवाहाटी में लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पुलिस की ओर से बरती गई लापरवाही को स्वीकार करते हुए पुलिस विभाग से कहा है कि 48 घंटों के भीतर सभी जिम्मेदार युवकों को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement
X

गुवाहाटी में लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पुलिस की ओर से बरती गई लापरवाही को स्वीकार करते हुए पुलिस विभाग से कहा है कि 48 घंटों के भीतर सभी जिम्मेदार युवकों को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस के लिए कार्रवाई करने की समयसीमा शुक्रवार रात दी गई. अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गोगोई ने संवाददाताओं को बताया कि वीडियो फुटेज में नजर आने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है.

पुलिस की ओर से खामी को स्वीकार करते हुए गोगोई ने कहा, ‘मैंने पहले ही इस बात का स्पष्टीकरण मांगा है कि सभी युवकों को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.’

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 12 लोगों की शिनाख्त की गई थी जो एक लड़की के साथ सड़क पर दुर्व्‍यवहार कर रहे थे. एक स्थानीय चैनल पर फुटेज दिखाए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा.

गोगोई ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने न सिर्फ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की है, बल्कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है.’ अतिरिक्त मुख्य सचिव एमिली चौधरी के तहत एक आयोग का गठन किया गया है जो इस घटना की जांच करेगा और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा.

Advertisement

राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री एकोन बोरा ने पीड़िता से उसके आवास पर मुलाकात की और उसे पूरी सुरक्षा और इंसाफ का भरोसा दिलाया.

इस लड़की ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘मेरा अपमान किया गया है. मेरी जिंदगी बर्बाद होगी गई. आशा करती हूं कि किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं होगा. मैं इंसाफ चाहती हूं.’

Advertisement
Advertisement