scorecardresearch
 

मानसून में देरी, उत्तर भारत में बढ़ी बेचैनी

भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश भागों में मानूसन एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा.

Advertisement
X

भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश भागों में मानूसन एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा. जबकि बिहार, मध्य प्रदेश एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून अभी भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है.

Advertisement

दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आमतौर पर 29 जून तक पहुंचने वाला मानूसन एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी आसमान साफ एवं दिन गर्म रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री एवं 31 डिग्री के आसपास रहने की सम्भावना है. आईएमडी के अधिकारी ने कहा, 'मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई हैं, लेकिन इन्हें दिल्ली पहुंचने में एक हफ्ते का समय लगेगा.'

मौसम विभाग ने बताया कि सप्ताहांत में शहर में थोड़ी बारिश जरूर हुई थी, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिली. मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश ने गर्मी व उमस में कुछ राहत तो दी है, लेकिन अभी मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के लिए और इंतजार करना होगा.

Advertisement

मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मानसून अपना असर दिखा सकता है. राज्य के पूर्वी हिस्से तक पहुंचे मानसून के ठिठक जाने के बाद भी कई इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश व बूंदाबांदी ने गर्मी व उमस से कुछ राहत दिलाई है.

मौसम के बदले मिजाज के चलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने से गर्मी का असर कम हुआ है. हवाएं राहत दे रही हैं. भोपाल में अधिकतम तापमान में 36.9 और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में गर्म हवाओं और उमस से लोगों को अभी राहत मिलने की सम्भावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में गर्मी की तपिश और उमस जारी रहेगी जबकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि बुधवार दोपहर हुई बारिश स्थानीय विक्षोभ की वजह से हुई थी. मानूसनी बारिश के लिए लोगों को अभी जुलाई के पहले सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा.

गुप्ता ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगी और बीच-बीच में हल्की बारिश होती रहेगी. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ के अलावा बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41 डिग्री, कानपुर का 42.1 डिग्री और वाराणसी का 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement