पिछले 18 सालों के दौरान पहली बार आगामी 19 मार्च को पूर्णिमा के दौरान चंद्रमा धरती के सर्वाधिक करीब होगा और इसकी वजह से चांद अपने आकार से सोलह गुना बड़ा दिखेगा.
एम पी बिरला तारामंडल के निदेशक डी पी द्वारी ने बताया कि चंद्रमा धरती के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करता है और जिसकी वजह से यह धरती के सर्वाधिक करीब होगा.
चंद्रमा के धरती के सर्वाधिक नजदीक होने के बिंदु को पेरिगी नाम दिया गया है.
उन्होंने कहा कि चंद्रमा और धरती के बीच औसत दूरी करीब 3,84,440 किलोमीटर होती है लेकिन पेरिगी के पास यह दूरी करीब 3,57,000 किलोमीटर हो सकती है. द्वारी ने बताया कि आखिरी बार आठ मार्च 1993 को चंद्रमा अपने पूरे आकार में धरती के करीब था.