scorecardresearch
 

देश में चिकित्सा अनुसंधान की और जरूरत: आजाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों में भारत को प्रतिष्ठित करने के लिए देश में चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों में भारत को प्रतिष्ठित करने के लिए देश में चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement

परास्नातक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के 32वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए आजाद ने चिकित्सा विभागों से अपने अनुसंधान प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया.

आजाद ने कहा कि क्लिनिकल कुशलता में भारतीय डॉक्टरों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा होती है लेकिन देश में चिकित्सा अनुसंधान पर और ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के स्वास्थ्य संकेतक उत्तर, पूर्वी एवं मध्य भारत की तुलना में बेहतर हैं. केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए डॉक्टरों से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं बढ़ाने की अपील की.

आजाद ने 382 चिकित्सा छात्रों को उपाधि प्रदान करते हुए कहा कि इस संस्थान ने अपनी दी गई भूमिका को निभाया है.

Advertisement
Advertisement