भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का आंदोलन धीरे-धीरे ठोस शक्ल लेता नजर आ रहा है. अन्ना हजारे की अपील पर 30 दिसंबर से शुरू होने जा रहे जेल भरो अभियान के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही और बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ जाएंगे. जानकारों का मानना है कि इतनी तादाद में आम लोगों का जेल भरो अभियान से जुड़ना सरकार के लिए चिंता की वजह बन सकता है.
गौरतलब है कि टीम अन्ना ने अपने 30 दिसंबर से शुरू होने जा रहे ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिये अब एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है, जहां पर लोग विरोध के लिये खुद को पंजीकृत करा सकते हैं.
ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा लोग लिखित संदेशों और एक मिस्डकॉल सेवा के जरिये टीम अन्ना से जुड़ सकते हैं.
जो लोग ‘जेल भरो’ आंदोलन में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं, वे या तो http://www.jailchalo.com/ या 575758 पर लिखित संदेश कर सकते हैं या 073031509500 पर एक मिस्डकॉल दे सकते हैं. बहरहाल, यह आंदोलन किस करवट बैठेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.