किंगफिशर के मुसाफिरों की परेशानी जारी है. एयरलाइन के कई फ्लाइट कैंसिल कर दिए गए हैं.
इन फ्लाइट्स के यात्री हैरान परेशान हैं लेकिन अभी तक ना तो एयरलाइन की तरफ से ना ही डीजीसीए की तरफ से ऐसे यात्रियों को कोई सूचना दी गई है.
कहा जा रहा है कि किंगफिशर का अकाउंट फ्रीज कर दिए जाने के कारण कंपनी वित्तीय संकट का सामना कर रही है और इसके कुछ कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे.
इससे पहले रविवार को किंगफिशर की 50 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गई. उधर कोलकाता में किंगफिशर के स्टाफ और मैनेजमेंट के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि स्टाफ ने काम करने से मना कर दिया.