करीब साठ फीसदी पाकिस्तानी जनता मानती है कि तालिबान और अलकायदा की तुलना में भारत उनके देश के लिए बड़ा खतरा है.
एक ताजा सर्वेक्षण में यह खुलासा किया गया. केवल 22 फीसदी पाकिस्तानी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत के प्रति सकारात्मक नजरिया रखते हैं.
पिछले साल यह आंकड़ा 14 प्रतिशत था. ‘पेव रिसर्च सेंटर’ ने कहा कि पूछे जाने पर कि उनके देश के लिए भारत, तालिबान और अलकायदा में से बड़ा खतरा क्या है, तो 59 प्रतिशत ने भारत का नाम लिया.
सर्वेक्षण में कहा गया कि पाकिस्तानी भारत को सबसे बड़ा खतरा मानते हैं. भारत को खतरा बताने वालों के प्रतिशत में पिछली बार से 11 अंकों का इजाफा हुआ है, जबकि तालिबान को खतरा बताने वालों के प्रतिशत में आश्चर्यजनक रूप से नौ अंकों की कमी आई है.