एक जुलाई से सर्विस टैक्स में दो फीसदी का इज़ाफा लागू हो रहा है. सरकार के इस कदम से खाना-पीना, रहना, बिल पेमेंट और हवाई सफर जैसी 119 सेवाओं के लिए आज से बारह फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना होगा.
अब तब उपभोक्ता बतौर सर्विस टैक्स 10 फीसदी अदा कर रहे थे, लेकिन उसे बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया है.
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो रविवार से यानी 1 जुलाई से आपको बिजली के बिल पर 24 फीसदी ज्यादा खर्चने होंगे. बिजली नियामक संस्था डीईआरसी ने मंगलवार को साल 2012-13 के लिए घरेलू बिजली की दरों में करीब 24 फीसदी का इज़ाफा किया था जो आज से लागू हो रहा है.
देशभर में मानसून की बेरुखी के चलते खेती पर बुरा असर पड़ रहा है. सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. सब्जियों का उत्पादन घटने से सब्ज़ियाँ लगातार महंगी होती जा रही है.
फल, दूध, अनाज, पेट्रोल सब पहले से महंगे हैं यानी कि फिलहाल आपको महंगाई से कोई राहत मिलने नहीं जा रही उल्टा आपको महंगाई और सताएगी.