scorecardresearch
 

जेल में बिगड़ रहा है मुबारक का स्वास्थ्य

प्रदर्शनकारियों की हत्या के संबध में अदालत द्वारा मिली उम्रकैद की सजा के तहत जेल में पिछले तीन दिनों से बंद मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
हुस्नी मुबारक
हुस्नी मुबारक

प्रदर्शनकारियों की हत्या के संबध में अदालत द्वारा मिली उम्रकैद की सजा के तहत जेल में पिछले तीन दिनों से बंद मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

काहिरा के तोरा जेल के अधिकारी ने कहा कि मुबारक कई बार बेहोश हो गए. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें मैकेनिकल वेन्टिलेशन पर रखा गया. सुरक्षा अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी.

2011 में देश में विद्रोहों के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रोकने में असफल रहने पर शनिवार को मुबारक को यह सजा दी गयी.

Advertisement
Advertisement