scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी अब भी है सबसे अमीर भारतीय

मुकेश अंबानी ने दुनियाभर में सबसे अमीर भारतीय होने का अपना तमगा बरकरार रखा है. पिछले साल उनकी दौलत में 4.7 अरब डालर की कमी आने के बावजूद वह अब भी दुनिया में सबसे अमीर भारतीय हैं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने दुनियाभर में सबसे अमीर भारतीय होने का अपना तमगा बरकरार रखा है. पिछले साल उनकी दौलत में 4.7 अरब डालर की कमी आने के बावजूद वह अब भी दुनिया में सबसे अमीर भारतीय हैं. फॉर्ब्स पत्रिका की अमीरों की सूची में उन्हें यह स्थान दिया गया है.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने अमीर भारतीयों की सूची में 47 अरबपतियों को पीछे छोड़ा है. भारत के दस धनी अरबपतियों की सूची में सावित्री जिंदल और उनका परिवार, सुनील मित्तल एवं परिवार, कुमारमंगलम बिरला, अनिल अंबानी और के.पी. सिंह शामिल हैं. हालांकि विश्व रैंकिंग में इनका स्थान 80 से लेकर 153 के बीच है.

फॉर्ब्स की इस पत्रिका में शामिल अरबपतियों की सूची में भारतीय मूल के नौ ऐसे धनी भी शामिल हैं जो कि देश से बाहर दूसरे देशों में रह रहे हैं. भारतीय मूल के ये अरबपति इंडोनेशिया, आयरलैंड, थाइलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका में रह रहे हैं. इन्हें मिलाकर भारतीय मूल के अरबपतियों की कुल संख्या 57 तक पहुंच गई.

भारत के 48 अरब पतियों के पास कुल मिलाकर 194.6 अरब डालर की संपत्ति है. अरबपतियों की इस सूची में भारत की दो महिलायें शामिल हैं जो कि बड़े औद्योगिक घरानों से हैं. धनी लोगों की सूची में जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 80वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 10.9 अरब डॉलर है.

Advertisement

मीडिया समूह बेनेट कोलमैन की चेयरपर्सन इंदुजैन का दुनिया के धनी लोगों की सूची में 578वां स्थान है और उनकी कुल संपत्ति 2.2 अरब डॉलर आंकी गई है. भारत के सबसे धनी व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन 54 वर्षीय मुकेश अंबानी दुनियाभर के धनी व्यक्तियों में 22.3 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ 19वें स्थान पर हैं. फॉर्ब्स पत्रिका के अनुसार पिछले साल 4.7 अरब डॉलर गंवाने के बावजूद मुकेश अंबानी दुनियाभर में सबसे धनी भारतीय व्यक्ति हैं.

विश्व सूची में आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल 20.7 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ 21वें स्थान पर हैं. फॉर्ब्स के अनुसार मित्तल ने पिछले साल 10.4 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई. इतनी संपत्ति का नुकसान दुनियाभर में किसी को नहीं हुआ. और यही वजह है कि मित्तल 2004 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में से नीचे आये हैं.

विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी फॉर्ब्स की पत्रिका में धनी भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर है और विश्व सूची में उनका 41वां स्थान है. उनकी संपत्ति 15.9 अरब डॉलर आंकी गई है.

भारतीय एंटरप्राइजिज के सुनील मित्तल 8.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 113वें स्थान पर रहे हैं. रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी समूह के अनिल अंबानी सूची में 118वें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement