scorecardresearch
 

मुखर्जी के पुत्र ने 'बाबा' के बजट को बताया 'गुड'

आम बजट को लेकर सोमवार को वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी को भले ही तमाम सराहनाओं और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो लेकिन एक प्रतिक्रिया उनके लिए खासा महत्व रखती है. मुखर्जी के पुत्र ने उनका बजट भाषण सुनने के बाद संसद परिसर में उसे 'बेहद अच्छा' करार दिया.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

आम बजट को लेकर सोमवार को वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी को भले ही तमाम सराहनाओं और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो लेकिन एक प्रतिक्रिया उनके लिए खासा महत्व रखती है. मुखर्जी के पुत्र ने उनका बजट भाषण सुनने के बाद संसद परिसर में उसे 'बेहद अच्छा' करार दिया.

Advertisement

बजट भाषण के बाद संसद परिसर में मुखर्जी के पुत्र अभिजित मुखर्जी, पुत्री चित्रलेखा मुखर्जी और उनकी पुत्रवधु दिखाई दिये. वित्तमंत्री के परिवार को देखते ही टीवी कैमरामैन सहित तमाम मीडियाकर्मी बजट प्रतिक्रिया जानने के लिए उनके पीछे दौड़े.

पत्रकारों द्वारा कई बार प्रतिक्रिया पूछे जाने पर अभिजित ने महज इतना ही कहा, 'गुड बजट'. गौरतलब है कि पिछले साल आम बजट से पहले मुखर्जी की पुत्री ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में लिखे एक खुले पत्र के जरिये अपने पिता से यह अनुरोध किया था कि उन्हें युवाओं सहित समाज के सभी वर्गो के आर्थिक हितों का ध्यान रखना चाहिये. बजट आने के बाद मुखर्जी ने भी एक सरकारी बयान के माध्यम से अपनी पुत्री को जवाब दिया था.

Advertisement
Advertisement