नए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने फर्स्ट एसी और एसी-2 को छोड़कर अन्य दर्जों के लिए रेल बजट में बढ़ाए गए किरायों को वापस लेने की घोषणा की है. रेल बजट पर बहस के दौरान उन्होंने ये घोषणा की.
16 मार्च को तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल बजट पेश करते हुए सभी दर्जों में किराया बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन इस मामले पर उनकी पार्टी तृणमूल उनसे नाराज हो गई थी. बाद में दिनेश त्रिवेदी को इस्तीफा देना पड़ा.
मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाया गया और गुरुवार को रेल बजट पर बहस के दौरान उन्होंने ये घोषणा की. रेल मंत्री ने कहा कि वे आम लोगों की सुविधा के लिए बढ़ोत्तरी वापस ले रहे हैं.
रेल मंत्री ने कहा कि रेल सुरक्षा के प्रस्ताव पर काम जारी रहेगा. साथ ही रेल में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने ने कहा कि कि 2012-13 में 1 लाख से ज्यादा नियुक्तियां होंगी. उन्होंने कहा कि साथ ही मानवरहित क्रासिंग को खत्म किया जाएगा.