समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी युवा हैं और वह अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन मैं राहुल को प्रधानमंत्री नहीं बना सकता हूं. साथ ही
मुलायम ने कहा कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं.
सपा सुप्रीमो ने समय पूर्व चुनाव की होने की संभावना जताते हूए कहा कि तीसरे मोर्चे पर फैसला चुनावों के बाद ही लिया जाएगा. मुलायम सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले बुधवार को कोलकाता में मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा था कि पार्टी घोटालों और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और उसकी प्रतिष्ठा दागदार हुई है, जबकि उनकी पार्टी ने कहा कि संप्रग सरकार के घटक दल अगर उससे छिटकने लगेंगे तो सपा को भी उसे समर्थन जारी रखने में दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2014 के चुनाव के बाद केन्द्र में एक बड़ी भूमिका निभाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2014 में उनकी पार्टी को ‘पर्याप्त सीटें’ मिलेंगी और सपा के बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगी.