scorecardresearch
 

गैर-कांग्रेस, गैर-BJP मोर्चे को मुलायम का समर्थन

‘तीसरे मोर्चे’ के गठन में अब तक हाथ आयी नाकामी के बावजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा मोर्चे के गठन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया और केंद्र की संप्रग सरकार में शामिल होने से इंकार किया.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

‘तीसरे मोर्चे’ के गठन में अब तक हाथ आयी नाकामी के बावजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा मोर्चे के गठन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया और केंद्र की संप्रग सरकार में शामिल होने से इंकार किया.

Advertisement

भाकपा और तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने भी इस विचार का समर्थन किया और ‘वैकल्पिक राजनीति’ को आकार देने में मुलायम से अगुवाई करने को कहा.

कमाइए, खाइए पर आचरण का ध्यान रखिए: मुलायम
यादव, भाकपा के ए बी वर्धन और तेदेपा के एन. नागेश्वर राव के अलावा कई अन्य नेताओं ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें एक राजनीतिक संरचना के रूप में एक ‘वैकल्पिक राजनीति’ के गठन की जरूरत बताई गई है. जब दोनों बड़े राजनीतिक दल सरकार बनाने में नाकाम होंगे तो यह संगठन विकल्प मुहैया करा सकता है.

मुलायम सिंह यादव हैं टेकूचंद: बाल ठाकरे
दिवंगत समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के लोकसभा में दिए गए भाषणों पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर ये नेता इकट्ठा हुए थे. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता देवब्रत विश्वास, पूर्व न्यायाधीश राजिंदर सच्चर और जानेमाने पत्रकार एवं लेखक कुलदीप नैयर भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement