एक एसीपी की वजह से मुंबई पुलिस की नाक कट गई है. मुंबई पुलिस के एसीपी अनिल महाबोले पर बलात्कार का इल्जाम लगा है और उनके खिलाफ धारा 376 और 509 के तहत केस भी दर्ज हो गया है.
एसीपी महाबोले मुंबई पुलिस के लोकल आर्म डिवीजन में तैनात हैं. आपको बता दें कुछ हफ्ते पहले एक महिला ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर बलात्कार की शिकायत की थी.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की तुरंत जांच करवाई और अब एसीपी महाबोले के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. आशंका है कि कभी भी महाबोले की गिरफ्तारी हो सकती है.