गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली धमाके में चूक मान ली है और धमाके की जिम्मेदारी कबूल की है. पी चिदंबरम ने कहा कि दो महीने में हुए दो धमाके हमारे रिकॉर्ड पर धब्बा हैं.
चिंदबरम ने कहा कि कोई भी मुल्क आतंकवाद से अछूता नहीं है. जरूरत है आतंकवाद से निबटने के लिए सख्त रणनीति की. चिंदबरम ने खुफिया एजेंसियों को भी जमीन से जुड़ने की नसीहत दी.
आतंकवाद की समस्या से निबटने के लिए देश में पैदा हो चुके आतंक के मॉड़्यूल से भी निबटना होगा. दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों की बैठक में गृहमंत्री पी चिदंबरम ने ये भी कहा, 'आतंक का इंडियन मॉड्यूल भी है. इसने भटके हुए युवकों को जोड़ लिया है. कुछ मॉड्यूल इंडियन मुजाहिदीन का है.
प्रतिबंधित सिमी के कई सदस्य इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ गए हैं. इसके अलावा धार्मिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले मॉड्यूल भी हैं. सभी मॉड्यूल के पास बम बनाने की क्षमता है. आतंकवाद देश के लिए बड़ी चुनौती है और जरूरत है आतंकवाद से मुकाबला की रणनीति की.