scorecardresearch
 

पुलिस हिरासत में अन्ना के कार्टूनिस्ट सहयोगी

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को अन्ना हजारे के समर्थक और राजनीतिक कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक कार्टून अपनी वेबसाइट पर जारी किया था.

Advertisement
X
असीम त्रिवेदी
असीम त्रिवेदी

Advertisement

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को अन्ना हजारे के समर्थक और राजनीतिक कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक कार्टून अपनी वेबसाइट पर जारी किया था.

25 वर्षीय त्रिवेदी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता हैं और उन्हें शनिवार की शाम को मुम्बई पुलिस ने बांद्रा कुर्ला से हिरासत में लिया. उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था.

त्रिवेदी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और फिर बाद में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement