बॉलीवुड के फिल्मकार अरबाज खान की लैंड क्रूजर कार से टकराकर 70 वर्षीया महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.
घटना के बाद अरबाज के पिता प्रख्यात फिल्म लेखक सलीम खान ने यह दावा किया है कि महिला गाड़ी के सामने आ गई थी न कि उसे टक्कर मारी गई थी जैसा कि आस-पास के लोग दावा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है, महिला अचानक से गाड़ी के सामने आ गई और गिर गई. चालक ने फौरन गाड़ी को ब्रेक लगाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना रविवार रात 11 बजे के करीब सेंट एंड्रयू चर्च के नजदीक हुई, तब अरबाज की कार बैंडस्टैंड स्थित उनके घर की ओर जा रही थी.
कार अरबाज का ड्राइवर धनंजय पिम्पले चला रहा था, जिसे जल्दबाजी और लापरवाही से गाड़ी चला गैरइरादतन हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धनंजय को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई.
पिम्पले की चिकित्सकीय जांच कराई गई ताकि इससे यह पता चल सके कि उसने गाड़ी चलाने के दौरान कोई नशीली चीज तो नहीं ली थी. मृतक महिला की पहचान चंद्रबाला के रूप में हुई है जिन्हें पुलिस कांस्टेबल और कुछ रिक्शे वाले पास के भाभा अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
घटना के समय गाड़ी में अरबाज के घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.
सलीम ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा है कि उस गरीब महिला के घर वालों का पता लगाने की बजाए मीडिया ने सारा ध्यान उनके प्रतिष्ठित परिवार के ऊपर लगा रखा है.
उन्होंने बताया कि गाड़ी अरबाज की है परंतु कुछ समय से इसे सोहेल चला रहे हैं. घटना के समय गाड़ी में घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.