scorecardresearch
 

मुंबई: लोकल के यात्रियों को आज भी राहत नहीं

मंगलवार की रात करीब 12 बजे शुरू हुई मुंबई की मुसीबत आज भी कम नहीं होने वाली. आग लगने की वजह से सेंट्रल लाइन का सिग्नल सिस्टम खराब हो गया था लेकिन अभी तक तकनीकी खराबी ठीक नहीं की जा सकी है.

Advertisement
X

मंगलवार की रात करीब 12 बजे शुरू हुई मुंबई की मुसीबत आज भी कम नहीं होने वाली. आग लगने की वजह से सेंट्रल लाइन का सिग्नल सिस्टम खराब हो गया था लेकिन अभी तक तकनीकी खराबी ठीक नहीं की जा सकी है.

Advertisement

यानी आज भी दिनभर सेंट्रल लाइन पर कल की तरह मारा मारी मची रहेगी. मुंबई लोकल से सफर करनेवालों के लिए आज भी अच्छी खबर नहीं है. आग लगने की वजह से कल सिग्नल सिस्टम में आई खराबी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है. और जब तक तकनीकी खराबी दूर नहीं होती, मुंबई वासियों की मुसीबत तय है.

सेंट्रल लाइन पर अब भी 75 से 80 फीसदी ट्रेनें ही चल पा रही है और जो ट्रेनें चल रही हैं वो भी 30 मिनट की देरी से. हलांकि बुधवार से रेलवे प्रशासन जोर शोर से सिग्नल सिस्टम की तकनीकी खराबी ठीक करने में जुटा है लेकिन अभी भी कहा जा रहा है कि सब कुछ सामान्य होने में 24 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है.

Advertisement

गौरतलब हैकि मुंबई की सेंट्रल लाइन से हर रोज करीब 38 लाख मुंबईवासी सफर करते हैं. ट्रेनों की रफ्तार ढीली होने से बुधवार को दिनभर इस रूट पर सफर करने वाले लोग मुसीबत झेलते रहे. आज भी पूरी आशंका है कि दफ्तर जाने और दफ्तर से घर को निकलने के वक्त मुंबईवासियों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.

कुर्ला और विद्या विहार रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार रात सिग्नल पैनल में लगी आग के असर से आज भी मुंबईवासी तकलीफ झेलने को मजबूर होंगे.

Advertisement
Advertisement