पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ स्वदेश लौटते हुए हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुशर्रफ ने घोषणा कर रखी है कि वह करीब तीन के साल स्वनिर्वासन के बाद जनवरी के अंत में पाकिस्तान लौटेंगे.
मलिक ने संसद के उपरी सदन को आश्वासन दिया कि मुशर्रफ के पाकिस्तान में प्रवेश करने पर उन्हें कानून के मुताबिक गिरफ्तार किया जाएगा.