scorecardresearch
 

मुशर्रफ को पाक वापस लाने की प्रक्रिया शुरू

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए को इंटरपोल को पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की बाबत पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है ताकि मुकदमे की सुनवाई के लिए उन्हें देश वापस लाया जा सके. गृह मंत्री रहमान मलिक ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

Advertisement

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए को इंटरपोल को पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की बाबत पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है ताकि मुकदमे की सुनवाई के लिए उन्हें देश वापस लाया जा सके. गृह मंत्री रहमान मलिक ने यह जानकारी दी.

एक सरकारी समारोह के इतर मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी अगले कुछ दिन में इंटरपोल से संपर्क करेगी ताकि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में कथित संलिप्तता के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पाकिस्तान लाया जा सके.

उन्होंने कहा कि हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और इंटरपोल द्वारा जारी रेड कार्नर नोटिस के जरिए हम जल्द ही मुशर्रफ को देश लाएंगे. वर्ष 2009 के बाद से ही लंदन और दुबई में स्व निर्वासन में रह रहे मुशर्रफ ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह भुट्टो हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल थे. साथ ही उन्होने कहा है कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement